आज यानी के 14 मार्च, मंगलवार को बॉलीवुड परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपना 58 वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपनी शानदार फिल्मों, अभिनय और विचारों से आमिर खान हमेशा ही लोगों को लुभाते आये है। इसी बिच एक पुरानी वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें आमिर खान विश्वसुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ शाहरुख खान और काजोल के मशहूर गाने ‘तुझे देखा तो ये जाना सनम’ पर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं। चलिए जानते है यह वीडियो आखिर है क्या…
और पढ़े: कपल ने रिक्रिएट किया आइकॉनिक DDLJ सीन, नए राज सिमरन के लिए लोगों ने बजाई तालिया!
ऐश्वर्या और आमिर दिखे साथ साथ डांस करते…
1995 में आयी शाहरुख खान और काजोल की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ एक ब्लॉकबस्टर सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी। आज भी मुंबई के ‘मराठा मंदिर’ में यह फिल्म चलायी जाती है और कई लोग आज भी इसे देखने आते है। इस शानदार फिल्म के गाने भी उसी की तरह सुपर-डुपर हिट साबित हुए थे। DDLJ फिल्म के गाने इतने बेहतरीन थे की, फैन्स के साथ साथ बड़े-बड़े सेलेब्स भी इन गानों पर अपने पैर थिरकाना नहीं रोक पाते। उसी बीच अब बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान और ऐश्वर्या राय बच्चन का एक पुराना वीडियो सामने आ रहा है, जिसमे दोनों स्टार्स शाहरुख और काजोल की सुपरहिट फिल्म ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ के गाने ‘तुझे देखा तो ये जाना सनम’ पर डांस करते नजर आ रहे है।
इंस्टाग्राम के BollywoodDirect नाम के अकाउंट पर यह वीडियो क्लिप शेयर की गयी है, जिसमे ऐश्वर्या और आमिर DDLJ के गाने पर एकदूसरे के साथ नाचते दिखाई दे रहे है। इस पेज ने यह वीडियो आमिर खान को जन्मदिन पर बधाई देते हुए पोस्ट किया है। इस वीडियो क्लिप में ऐश्वर्या गुलाबी रंग के खूबसूरत लहंगे में नजर आ रही हैं, तो वही आमिर खान सफेद टी-शर्ट, जैकेट और जीन्स में नजर आ रहे हैं। ‘तुझे देखा तो ये जाना सनम’ गाने पर डांस करते हुए ये दोनों काफी प्यारे लग रहे हैं। आपको बता दे की, ऐश्वर्या राय बच्चन और आमिर खान ने अपने ज़माने के सुपरस्टार्स होने के बावजूद कभी एकदूसरे के साथ फिल्मों में काम नहीं किया।
और पढ़े: Did You Know Shah Rukh Khan Improvised His Dialogue In This DDLJ Scene?
आमिर खान और ऐश्वर्या राय का ये डांस वीडियो देख कई लोग इसे शेयर कर रहे है। कई लोग उस ज़माने के दौर को भी याद कर रहे है जब ऐसे क्लासी गाने और फिल्मे बना करती थी। साथ ही अपने पुराने फेवरेट स्टार्स को बड़े परदे पर लोग मिस भी कर रहे है। यह वीडियो एक ‘नॉस्टेल्जिया’ वाइब दे रहा है। खैर आमिर खान को जन्मदिन पर ढेर सारी बधाइयां!