बारिश के मौसम में गीले टूटते बालों से है परेशान? इन 3 आसान नुस्खों से ऐसे पाएं राहत!

है काफी असरदार!

बारिश के मौसम में गीले टूटते बालों से है परेशान? इन 3 आसान नुस्खों से ऐसे पाएं राहत!

बारिश का मौसम शुरू हो गया है। इस बारिश ने गरमी से तो राहत दे दी है, लेकिन इस बारिश से पनपने वाली दूसरी समस्याएं अब पैदा हो गई है। चारों ओर पानी और बारिश की वजह से नमी बनती नजर आ रही है। इस बारिश के मौसम में अपनी त्वचा और बालों का खास कर के ख्याल रखना पड़ता है। पानी में भीगने से या बारिश का पानी बालों पर गिरने से सिर पर नमी बनी रहती है, जिससे बाल कमजोर हो जाते है और ज्यादा ही झड़ने या टूटने लगते है। बालों के झड़ने या टूटने की समस्या कई महिलाओं को परेशान कर देती है। लेकिन अब आप बिलकुल भी ना घबराएं, हम आपके साथ आज कुछ ऐसे नुस्खें शेयर करने वाले है, जिसकी मदद से आप बारिश के दिनों में झड़ते या टूटते बालों को रोक सकती है।

How-to-Prevent-Hair-Fall-during-Monsoon-home-remedies-beauty

बारिश में झड़ते बालों से राहत पाने के नुस्खें

1. तेल से मालिश

हेल्दी बालों के लिए तेल से बेहतर और कोई उपचार नहीं है ये बात हमेशा ध्यान में रखें। अगर बारिश में बाल गीले हुए और टूटने लगे तो अपने सिर पर, बालों पर नारियल, बादाम, कैस्टर ऑयल जैसे तेलों से मसाज करें। आप इन तीनो तेलों को मिला कर उससे भी अपने बालों को अच्छे से मालिश कर सकते है। रात को सोने से पहले अच्छे से मालिश करे और सुबह उठ कर अच्छे से शैम्पू और कंडीशनर लगते हुए धो लीजिए। आपके बालों का झड़ना कम हो जाएगा। अगर आपको रात भर तेल लगा कर भी नहीं रखना, तो आप 15 से 20 मिनट तक भी तेल को लगाए रख सकते है फिर उसे धो सकते है।

How-to-Prevent-Hair-Fall-during-Monsoon-home-remedies-beauty

और पढ़े: Dermatologist Reveals 6 Common Haircare Mistakes That Cause Hair Breakage

2. प्याज का रस

आज कल कई नैचुरल शैम्पू या तेल बाजार में मिलते है, जिसमे प्याज का रस इस्तेमाल होता है। आपको बता दे की प्याज का रस इस्तेमाल करने से बालों का टूटना झड़ना कम होते दिखाई देता है। इसीलिए प्याज के रस का कई लोग इस्तेमाल करते है। आप भी घर पर ये प्याज का रस निकाल कर अपने बालों पर लगा सकती है। भले ही ये रस बदबूदार हो, लेकिन बालों पर इसके फायदे भी उतने ही कमाल के दिखाई देते है। प्याज का रस आप अपने बालों के जड़ों को लगाएं, इससे बाल घने और मजबूत होते है, और बारिश में भी कम टूटते है।

How-to-Prevent-Hair-Fall-during-Monsoon-home-remedies-beauty

3. नारियल का दूध

जहां नारियल हर भारतीय किचन का एक अविभाज्य घटक है, वही खाने के साथ साथ नारियल बालों के लिए भी फायदेमंद साबित होता है। सिर्फ नारियल तेल ही नहीं, नारियल के दूध से भी बालों का झड़ना और टूटना आप रोक सकती है। नारियल के दूध को जड़ों से लेकर सिरे तक आपको अच्छे से लगाना है, और बालों पर तौलिया लपेट कर उसे थोड़ी देर तक वैसे ही रखना है। आधे घंटे बाद आप बालों को अच्छे से धो ले और सूखा ले। बाल चमकदार मुलायम तो होते ही है, साथ ही आप उनका झड़ना भी रोक सकती है।

How-to-Prevent-Hair-Fall-during-Monsoon-home-remedies-beauty

और पढ़े: Fed Up With Dry, Frizzy Curls? Try These 10 Hydration Tips For Instant Hair Transformation!

बारिश में बालों की अच्छे से देखभाल करना बेहद जरुरी होता है। इन तीन घरेलु नुस्खों को इस्तेमाल करते हुए आप बारिश के मौसम में भी अपने बालों का अच्छे से ख्याल रख सकती है।

How To Get The Most Out Of Your Money By Using Skincare Products For Hair Care

First Published: July 04, 2023 6:56 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!