Facial Hair Removal Home Remedies: महिलाएं और लड़कियां कई बार चेहरे पर आने वाले अनचाहे बालों (Facial Unwanted Hair) से परेशान रहती है। कई बार व्यस्त और भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल में खुद पर ध्यान ना देने की वजह से महिलाओं के शरीर में हार्मोन का असंतुलन (Hormone imbalance) बढ़ जाता है। इस वजह से शरीर और चेहरे पर अनचाहे बालों का बढ़ना भी बढ़ जाता है। वही इन अनचाहे बालों को हटाने के लिए फिर महिलाएं बाजार में मिलने वाले महंगे प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते है, जिससे त्वचा पर बुरा असर भी पड़ सकता है। अगर आपकी त्वचा नाजुक है तो ये सारे प्रोडक्ट्स इतेमाल करना बेकार साबित हो सकता है। लेकिन कुछ घरेलु नुस्खों का इस्तेमाल कर आप अनचाहे बालों से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकती है। चलिए जानते है ये नुस्खें!
कई दशकों पहले जब कोई प्रोडक्ट्स इस्तेमाल नहीं होते थे या इस बारे में महिलाओं को पता भी नहीं था, तभी भी अनचाहे बालों को कुछ घरेलु नुस्खों का इस्तेमाल करके हटा दिया जाता था। वही अपनी दादी-नानी ने भी अनचाहे बालों को निकालने के लिए आसान घरेलु नुस्खों का पिटारा खोला होगा। आज हम वही घरेलु नुस्खें आपको बताने जा रहे है, जो काफी असरदार है।
और पढ़े: This Razor Brand Launched A ‘Movember’ Movement Urging Women To Embrace Facial Hair And Spread Awareness About Cancer. We Are All For It!
1. शहद और चीनी
अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के लिए शहद और चीनी का मिश्रण काफी फायदेमंद साबित होता है। अच्छी बात यह है की, इस तरीके से त्वचा को कोई भी नुकसान नहीं होता। चीनी को शहद में घुलने तक मिलाएं और इस मास्क को चेहरे पर जहां बाल है वहां लगाएं। सूखने पर अच्छे से निकल ले। चीनी डेड सेल्स और अनचाहे बालों को हटाने के लिए काफी असरदार है। शहद से त्वचा को पोषण मिलता है। अनचाहे बालों को निकालने के लिए ये एक बेहतरीन मास्क है।
2. चीनी और नींबू
कई सालों से त्वचा के नुकसानों में फायदेमंद साबित होने वाली ये चीजें अनचाहे बालों से छुटकारा पाने में भी काम आती है। आपको बस करना ये है की, चीनी को नींबू के रस और थोड़े से पानी के साथ अच्छी तरह मिलकर दानेदार पेस्ट बना लेनी है। इस पेस्ट को अपने चेहरे के अनचाहे बालों पर एक समान लगाना है। कुछ मिनटों तक चेहरे पर इससे मालिश करें और फिर इसे 10-15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।
और पढ़े: Which Is The Best Facial Hair Removal Technique? Threading, Waxing, Dermaplaning, or Laser?
3. गुलाब जल और बेसन
चेहरे की सुंदरता बढ़ाने और निखार लाने कई महिलाएं चेहरे पर बेसन लगाती है। आपको बता दे की, बेसन और गुलाब जल को चेहरे पर लगाने से सिर्फ निखार ही नहीं आता, बल्कि चेहरे के अनचाहे बालों से भी आपको छुटकारा मिल सकता है। बेसन को एक कटोरी में लेकर उसमे गुलाब जल मिलाना है और गाढ़ी पेस्ट बनानी है। इस पेस्ट को चेहरे पर जहाँ बाल है उस जगह लगाना है। पेस्ट सूखने तक उसे वैसे ही रहने देना है और सूखने के बाल उँगलियों से मल कर इसे निकालना है।
चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए ये तीन घरेलु और पारंपरिक नुस्खें बेहद असरदार है। अगर आप भी ऐसे अनचाहे बालों की समस्या से जूझ रही है, तो ये नुस्खें जरूर आजमाएं।