Exclusive: ग्लोइंग स्किन के लिए काम आएंगे Shahnaz Husain के बताए ये सुपरफूड्स!

जानें ब्यूटी एक्सपर्ट के सीक्रेट्स!

Exclusive: ग्लोइंग स्किन के लिए काम आएंगे Shahnaz Husain के बताए ये सुपरफूड्स!

आज के दिन भागदौड़ वाली जिंदगी में कई लोग खुद का ख्याल रखना ही भूल गए है। हमेशा सबका ख्याल रखने वाली महिलाएं ऐसे में खुद का, खुद की त्वचा का ख्याल रखना ही भूल जाती है। वही एक तरह आज के जमाने में कई औरतें, लड़कियां ऐसी भी होती है जो अपनी त्वचा का ख्याल रखने के लिए कई प्रोडक्ट्स या घरेलु नुस्खें तक आजमाती है। लेकिन अगर आज हम आपसे कहे, की चेहरे पर ग्लो लाने के लिए आपको किचन में पाई जाने वाली कुछ चीजें ही काम आ सकती है तो? जी हाँ, Beauty Expert Shahnaz Husain ने ऐसे सुपर फूड्स के बारे में कहा है, जिसके सेवन से आप हमेशा के लिए ग्लोइंग स्किन यानी चमकती दमदार त्वचा पा सकती है।

दही

भारतीय किचन में हमेशा पाया जाने वाला पदार्थ दही खाने से या इसके चेहरे पर इस्तेमाल से आप बिलकुल निखरी और चमकदार त्वचा पा सकती है। त्वचा को निखारने के लिए किए गए कई घरेलु नुस्खों में दही का उपयोग भी किया जाता है। दही में सक्रीय अच्छे बैक्टीरिया होते है जो शरीर को पाचन क्रिया में सहायता करते है। दही में पाए जाने वाले लैक्टिक एसिड का कई स्किन केयर प्रोडक्ट्स में भी इस्तेमाल किया जाता है। वही इसके रोजाना सेवन से झुर्रिया कम होती है। इसमें पाया जाने वाला विटामिन बी2 त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करता है।

glowing-skin-secret-superfoods-by-Beauty- Expert-Shahnaz-Husain

और पढ़े: Try Beauty Guru Shahnaz Husain’s Guide On Using Yoga To Enhance Your Skin’s Natural Glow

क्विनोआ (Quinoa)

क्विनोआ एक फूल वाला पौधा है जिसके बीजों का खाने में इस्तेमाल कर सकते है। ये बीज प्रोटीन से भरपूर होते है और इससे कई लजीज डिशेस बना सकते है। इस में राइबोफ्लेविन का उच्च स्तर पाया जाता है, जिससे आपकी त्वचा के लिए ये बेहद फायदेमंद साबित होता है। राइबोफ्लेविन आपकी त्वचा को पोषण देता है और चेहरे पर आने वाली झुर्रियों को कम करता है।

glowing-skin-secret-superfoods-by-Beauty- Expert-Shahnaz-Husain

खीरा 

गरमी में शरीर को ठंडक दिलाने जैसे खीरा या ककड़ी खाई जाती है, ठीक उसी तरह हर मौसम में खीरा खाने के अपने अलग फायदे है। इसमें भरपूर पानी की मात्रा होने की वजह से त्वचा हाइड्रेट रहती है। साथ ही इससे शरीर में पानी का स्तर भी नियंत्रित रहता है जिससे त्वचा चमकदार बनती है। खीरे को काट काट आँखों पर भी रखा जाता है, जिससे डार्क सर्कल्स कम हो जाते है। त्वचा में चमक लाने का इससे बढ़िया तरीका नहीं है।

glowing-skin-secret-superfoods-by-Beauty- Expert-Shahnaz-Husain

और पढ़े: 5 Tips To Use Milk To Get Glowing Skin

कस्तूरी (Oysters)

ऑयस्टर्स जिसे सीप या कस्तूरी कहा जाता है, ये चमकदार त्वचा पाने के लिए काफी फायदेमंद साबित होते है। अगर आप शाकाहारी है, तो इसके गुणों से आप वंचित रह सकते है। जिंक, तांबा, लोहा और सेलेनियम जैसे खनिजों से भरपूर ये त्वचा के लिए काफी शानदार होते है। इनके सेवन से त्वचा में चमक बनी रहती है।

glowing-skin-secret-superfoods-by-Beauty- Expert-Shahnaz-Husain

इन सुपर फूड्स की वजह से आप अपने चेहरे पर चमक ला सकती है और ग्लोइंग स्किन पा सकती है। ब्यूटी एक्सपर्ट Shahnaz Husain के इस सीक्रेट को जरूर आजमाएं और इन सुपरफूड्स को अपने स्किन डाइट में जरूर शामिल करें!

Fans Cannot Take Their Eyes Off Alia Bhatt’s Glowing Skin As She Sings Tum Kya Mile At The Beach!

First Published: June 30, 2023 1:23 PM

Tejal Limaje

Who says an introvert can't be a good artist? I am an artist, writing is my art. You can call me an emotional introverted linguistic writer. What cannot be shared through my speech, I share through my writing and words. Writing is my love, desire, passion.

Read More From Tejal

Seen it all?

We’ve got more!