Bigg Boss 16 की Archana Gautam ऐसे रखती हैं अपनी Skin का ख्याल, एक्ट्रेस ने बताया अपनी खूबसूरती का राज!
ऐसी रखती हैं त्वचा का ख्याल!

एक्ट्रेस व पॉलिटिकल फेस अर्चना गौतम आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। रियलिटी शो बिग बॉस 16 ने उनके स्टारडम में चार चांद लगाने का काम किया। इस शो में अर्चना ने अपने अलग अंदाज से लोगों के दिलों में खूब जगह बनाई। चाय से लेकर अदरक तक की चर्चा उस समय खूब हुई जब अर्चना बिग बॉस के घर में मौजूद थीं। भले ही अर्चना गौतम इस शो को नहीं जीत पाईं हो लेकिन अपने लाजवाब नेचर की वजह से वो दर्शकों की फेवरेट बन गई हैं। एक्ट्रेस इन दिनों खतरों के खिलाड़ी 13 की शूटिंग के लिए साउथ अफ्रीका में हैं। हालांकि इस दौरान एक्ट्रेस अपनी स्किन का अच्छे से ख्याल रख रही हैं। जिसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है।
View this post on Instagram
पाए अर्चना गौतम जैसी खूबसूरत त्वचा
अर्श से फर्श तक का सफर तय करने वाली अर्चना गौतम इन दिनों रोहित शेट्टी के रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 13 की शूटिंग के लिए दक्षिण अफ्रीका में मौजूद हैं। देश से दूर रहने के बाद भी एक्ट्रेस अपने फैन्स और चाहने वालो से सोशल मीडिया हैंडल के जरिए जुड़ी रहती है। एक्ट्रेस आए दिन अपने सोशल मीडिया हैंडल पर मजेदार वीडियोस के साथ-साथ अपनी ग्लैमरस तस्वीरें भी शेयर कर रही हैं। वहीं इस बीच एक्ट्रेस अपनी स्किन का भी ख्याल रख रही हैं। अर्चना अपनी त्वचा को खूबसूरत बनाए रखने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करती हैं। अपने इंस्टाग्राम हैंडल की स्टोरी पर एक्ट्रेस ने बताया कि वह जमीन में उगा एलोवेरा लेकर आईं और उसका पेस्ट अपने चेहरे पर लगाया है। इससे उनका चेहरा फ्रेश होने के साथ-साथ खूबसूरत भी नजर आएगा।
और पढ़े: Exclusive: Khatron Ke Khiladi कंटेस्टेंट अर्चना गौतम ने कहा, “मौका मिले तो फिरसे शिव ठाकरे को पिटूंगी!”
अगर आप भी अर्चना जैसी खूबसूरत त्वचा पाना चाहती हैं तो घर पर या बाहर लगे एलोवेरा के पौधे को तोड़कर उसका गुदा यानी जेल एक कटोरी में निकाल लें। अब इसे सोने से पहले या नहाने से पहले अपनी त्वचा पर अच्छी तरह लगाएं। सूखने के बाद अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें। आप चाहें तो एलोवेरा जेल को गुलाब जल और नींबू के रस में मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। इससे आपके चेहरे के पोर्स में छिपी गंदगी साफ हो जाती है और आपकी त्वचा टाइट हो जाती है। आपको बता दें, एलोवेरा त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें प्रोटीन और विटामिन जैसे जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसे लगाने से आपकी त्वचा से जुड़ी सभी समस्याएं दूर हो सकती हैं। साथ ही एलोवेरा जेल लगाने से आपका चेहरा दिन भर हाइड्रेटेड रहता है और फ्रेश महसूस करता है।
और पढ़े: Archana Gautam’s Dream Comes True As Yashrasj Mukhate Makes An Anthem Out Of Her “Age Is Doesn’t The Matter”
View this post on Instagram
गौरतलब है कि, सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो बिग बॉस 16 के बाद अर्चना गौतम रातों-रात स्टार बन गईं। इस शो में एक्ट्रेस ने अपने दम पर एक शानदार छाप छोड़ी और सभी को खूब हंसाया। वहीं अर्चना एक के बाद अब दूसरे रियलिटी शो में अपना जलवा दिखाने की तैयारी कर रही हैं। अर्चना अब कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 13 में दिखाई देंगी।
First Published: May 26, 2023 2:56 PM