चावल के आटे से पाएं Saumya Tandon जैसा दमकता चेहरा, फॉलो करें एक्ट्रेस का ये नुस्खा

Saumya Tandon Beauty Tips: भाभी जी घर पर है टेलीविजन जगत के मशहूर शोज में से एक है। यह शो लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। भाभी जी घर पर है में नजर आ चुकीं सौम्या टंडन (Saumya Tandon) लंबे समय तक शो से जुड़ी रहीं और अनीता भाभी के किरदार में नजर आईं थीं। अनीता विभूति नारायण का किरदार निभाने वाली सौम्या टंडन ऑनस्क्रीन जितनी खूबसूरत हैं असल जिंदगी में भी उतनी ही खूबसूरत हैं। सौम्या अपनी स्किन का अच्छे से ख्याल रखती हैं और अपने ब्यूटी सीक्रेट्स अपने फैन्स से भी शेयर करती रहती हैं। ऐसे में आइए जानते हैं सौम्या टंडन (Saumya Tandon) अपनी खूबसूरती बरकरार रखने के लिए कौन से घरेलू नुस्खे अपनाती हैं।

सौम्या टंडन का ये हैं खूबसूरत त्वचा का राज

38 साल की सौम्या टंडन (Saumya Tandon) अपनी फिटनेस के साथ-साथ अपनी ग्लोइंग स्किन का भी अच्छे से ख्याल रखती हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिए ब्यूटी सीक्रेट्स शेयर करती रहती हैं। डेड स्किन और ब्लैकहेड्स जैसी समस्या को कम करने के लिए सौम्या अपने चेहरे पर घरेलु नुस्खा आजमाती हैं। आइए जानते हैं सौम्या इसे कैसे तैयार करती हैं और बाकी किन खास बातों का एक्ट्रेस ध्यान रखती हैं जिससे उनकी त्वचा चमकदार रहती है ।

ऐसे करें तैयार:

1- सौम्या टंडन चावल के आटे का कई तरह से इस्तेमाल करती हैं। स्क्रबिंग के लिए सौम्या अपने चेहरे पर चावल के आटे में गुलाब जल और कभी-कभी एलोवेरा जेल या दूध मिलाकर लगाती हैं। इसके बाद इस मिश्रण को हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में स्क्रब करने के बाद कुछ देर के लिए छोड़ दें। इसके बाद जब यह सूख जाए तो इसे ठंडे पानी से साफ कर लें।

और पढ़े: The Male Feminist: बॉलीवुड फिल्मों को बचपन में होने वाली छेड़छाड़ का कारन मानती थी सौम्या टंडन!

चेहरे को स्क्रब करने के बाद सौम्या दही और शहद का पेस्ट तैयार करती हैं और इसे अपने चेहरे पर लगाती हैं। इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट तक रखने के बाद एक्ट्रेस इसे साफ पानी से धो लेती हैं। आपको बता दें, दही लगाने से टैनिंग जैसी समस्याएं दूर होती हैं और त्वचा में निखार आता है। इसके साथ ही शहद को चेहरे पर लगाने से रंगत साफ होती है और त्वचा में निखार आता है।

2- सौम्या टंडन (Saumya Tandon) अपने चेहरे का ख्याल रखते हुए रोजाना सोने से पहले अपने चेहरे का मेकअप हटाना नहीं भूलती हैं। सोने से पहले एक्ट्रेस आई क्रीम और नाइट क्रीम लगाकर ही सोती हैं। सौम्या टंडन रोजाना अपने चेहरे पर विटामिन सी युक्त क्रीम ही लगाती हैं।

3- सौम्या टंडन रोजाना सात से आठ गिलास पानी पीती हैं। वो सुबह उठते ही एलोवेरा, आंवला जूस और गर्म पानी भी पीती हैं। एलोवेरा, आंवला त्वचा के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। इसके साथ ही सौम्या रोजाना वर्कआउट करना नहीं भूलती हैं, जिससे उनकी स्किन के साथ-साथ उनकी फिटनेस भी बरकरार रहती है।

और पढ़े: Bhabi Ji Ghar Par Hai की गोरी मेम Vidisha Srivastava का देखें ये बोल्ड प्रेगनेंसी फोटोशूट!

गौरतलब है कि, आज की भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल में खुद पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। ऐसे में अगर आप भी सौम्या टंडन (Saumya Tandon) की तरह खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो उनके ब्यूटी सीक्रेट्स जरूर फॉलो करें।