कियारा अडवाणी से लेकर आलिया भट्ट तक जी सिने अवार्ड्स में सितारों ने दिखाया ग्लैमर!
रविवार को हुए जी सिने अवार्ड्स में आलिया भट्ट ने अपने एलिगेंट अवतार से लाइम लाइट चुरा ली!
न्यू ब्राइड कियारा आडवाणी ने भी अपने रेड हॉट ग्लैमरस लुक से ध्यान खींचा।
फर्जी सीरीज एक्टर शाहिद कपूर ने अपने लुक से कई लड़कियों के दिल जीत लिए।
रश्मिका मंदाना ने खबसूरत ब्लैक ड्रेस पहने रेड कार्पेट पर जलवे दिखाए।
शहजादा कार्तिक आर्यन भी ऑल सूट अप लुक में काफी हैंडसम दिख रहा था।
कृति सेनन ने भी ब्लैक टू पीस ड्रेस पहने इवेंट में खूब चमक दिखाई।
भेड़िया एक्टर वरुण धवन भी अपने हटके अंदाज में अवार्ड फंक्शन में दिखाई दिए।
दिल बेचारा फेम संजना संघी ब्लैक साड़ी लुक में बेहद खूबसूरत दिख रही थी।
ब्लैक एंड गोल्ड कॉम्बिनेशन में पूजा हेगड़े ने भी इवेंट नाइट में जलवे बिखेरे।
ऑल ब्लैक सूट में टाइगर श्रॉफ ने भी लोगों का ध्यान खिंच लिया।
सनी लिओनी और उसके पति डैनियल वीबर भी रेड कार्पेट लुक में परफेक्ट कपल लग रहे थे।
ग़दर एक्टर्स सनी देओल और अमीषा पटेल इवेंट में साथ दिखाई दिए, ग़दर 2 में वे फिरसे एक बार स्क्रीन शेयर करेंगे।
जी सिने अवार्ड्स दिग्गज एक्टर अनुपम खेर भी दिखाई दिए।
बॉबी देओल भी रेड कार्पेट में अपने हटके अंदाज में दिखाई दिए।
जी सिने अवार्ड्स में आलिया भट्ट ने बेस्ट एक्ट्रेस तो कार्तिक आर्यन ने बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी जीता।