'किंग ऑफ रोमांस' यश चोपड़ा की 8 सबसे रोमांटिक फिल्में!

दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे शाहरुख और काजोल अभिनीत YRF की आजतक की सबसे सुपरहिट और आयकॉनिक रोमांटिक फिल्म है।

वीर-जारा यशराज बैनर की इस फिल्म के शानदार गानों और शाहरुख और प्रीति जिंटा की जोड़ी ने लोगों के दिलों में जगह बना ली।

मोहब्बतें YRF बैनर की इस सुपर रोमांटिक आइकॉनिक फिल्म की कास्ट और इसके बेहतरीन गानों ने लोगो का दिल जीत लिया।

दिल तो पागल है रोमांस किंग ऑफ बॉलीवुड यानी शाहरुख, माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर अभिनीत यह फिल्म ऑल टाइम रोमांटिक फिल्मों में गिनी जाती है।

रब ने बना दी जोड़ी यह अनुष्का शर्मा की डेब्यू फिल्म थी जिसमे वह शाहरुख के साथ रोमांस करते हुए दिखी थी, इस फिल्म के गाने काफी मशहूर है।

साथियाँ यह यशराज बैनर की लाजवाब फिल्म थी, जिसमे रानी मुखर्जी-विवेक ओबेरॉय की जोड़ी और ए.आर. रहमान के शानदार गाने थे।

चांदनी श्रीदेवी और ऋषि कपूर की बेहतरीन जोड़ी और गानों ने इस यश चोपड़ा की फिल्म को आइकॉनिक फिल्म बना दिया।

जब तक है जान YRF की इस फिल्म में शाहरुख खान, कैटरिना कैफ और अनुष्का शर्मा इस रोमांटिक ट्रियो ने अपना जादू लोगों पे चलाया था।