भारत में बसे है दुनिया के ये सबसे अमीर गांव, अकाउंट में है करोड़ो रुपए!

क्या आपको पता है दुनिया के सबसे अमीर गांव अपने भारत में ही बसते है?

अगर नहीं, तो आज हम आपको इस बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताएँगे।

गुजरात राज्य का माधापर गांव भारत का ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे अमीर गांव है।

इस गांव में कुल 17 बैंक है, जिसमे 5000 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा की संपत्ति जमा है।

साथ ही यहाँ के हर व्यक्ति के अकाउंट में 15 लाख से भी ज्यादा पैसे जमा है।

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर चीन के हुआझी गांव का नाम आता है, ये गांव चीन के इतर सारे शहरों से भी अमीर है।

इस गांव में रहने वाले हर इंसान की सालाना कमाई 80 लाख रुपए से भी ज्यादा है।

सबसे अमीर गावों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर गुजराज राज्य के धर्मज गांव का नाम आता है।

ये गांव इतना अमीर है की अमेरिका कैनडा जैसे कई विकसित देशों के लोग जा कर बस चुके है। यानी के यहाँ की 65 प्रतिशत जनता NRI है।

दुनिया के इन 7 अजूबों के आलावा भारत की ये जगहें भी है बेहद खूबसूरत...