Tejal Limaje
कौन थी अपर्णा नायर?
अपर्णा नायर मलयालम टेलीविजन और फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना माना चेहरा था।
Image: Instagram
मौत या खुदकुशी
साऊथ इंडस्ट्री की एक्ट्रेस अपर्णा अपने तिरुवनंतपुरम स्थित घर में संदिग्ध पाई गई, जिसे अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने मृत घोषित किया।
Image: Instagram
थी मलयालम टीवी का मशहूर चेहरा
अपर्णा मलयालम टीवी इंडस्ट्री का एक मशहूर चेहरा थी, जिसके अचानक चले जाने से लोगों को गहरा सदमा लगा है।
Image: Instagram
इन शो में किया था काम
अपर्णा नायर चंदनमाझा, मैथिली वीन्दुम वरुम, आत्मसाखी, देव स्पर्शम जैसे मशहूर टीवी शो में काम कर चुकी है।
Image: Instagram
इस फिल्म में दी थी दिखाई
31 साल की एक्ट्रेस मयूखम, निवेद्यम, कॉकटेल, मेघतीर्थम, चंद्रमुखी जैसी कई मलयालम भाषा की फिल्मों में दिखाई दे चुकी है।
Image: Instagram
दो बेटियों की माँ
अपर्णा को थ्राया और कृतिका नाम की दो छोटी छोटी बेटियां है।
Image: Instagram
परिवार से था प्यार
अपर्णा अपने पति संजीत और दोनों बेटियों से बेहद प्यार करती थी और हमेशा उनके साथ प्यार भरे लम्हें इंस्टाग्राम पर शेयर करती थी।
Image: Instagram
घर में संदिग्ध स्थिति में पाई गई
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस संदिग्ध स्थिति में पाई गई थी, तो कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक अपर्णा ने फांसी लेकर अपनी जान दी है।
Image: Instagram
दिवंगत भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की इन फिल्मों को फैन्स करेंगे हमेशा याद!
Image: Instagram