कौन है प्रिया बनर्जी, जिसके प्यार में पागल हुए जा रहे है प्रतीक बब्बर?

फोर मोर शॉट्स प्लीज एक्टर प्रतीक बब्बर प्रिया बनर्जी को डेट कर रहा है। 

प्रिया बनर्जी एक यशस्वी मॉडल और साऊथ की जानी-मानी एक्ट्रेस है। 

2013 में तेलुगु इंडस्ट्री में फिल्म किस से प्रिया ने अपना डेब्यू किया था।

साऊथ इंडस्ट्री के साथ ही प्रिया ने बॉलीवुड में भी अपनी चमक दिखाई। 

प्रिया 2015 की फिल्म जज्बा में ऐश्वर्या राय के साथ भी काम कर चुकी है।

वैलेंटाइन के दिन प्रतीक और प्रिया ने अपने रिश्ते का ऑफिशियली ऐलान किया।