कौन है डॉ. शैली ओबेरॉय जो बनी दिल्ली में AAP की पहली मेयर?
शैली ओबेरॉय एक युवा नेता है जो हाल ही में दिल्ली में AAP की पहली महिला मेयर चुनी गयी है।
39 साल की शैली ओबेरॉय ने अपने हायर स्टडीज में पीएचडी तक पढाई की है।
इस युवा नेता ने स्कुल ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज और इग्नू से फिलॉसफी में डॉक्टरेट किया है।
राजनितिक करियर से पहले शैली दिल्ली यूनिवर्सिटी की असिस्टेंट प्रोफेसर रह चुकी है।
इसके साथ ही होनहार शैली इंडियन कॉमन असोसिएशन की लाइफटाइम मेंबर भी है।
शैली ने AAP से पहली महिला मेयर बनते हुए BJP उम्मीदवार रेखा गुप्ता को 34 वोटों से हराया और जीत हासिल की।