WhatsApp Video Call Scam Alert: हो जाए सावधान, वरना हो सकता है स्कैम!
आए दिन व्हाट्सएप पर चल रहे वीडियो स्कैम की ख़बरों ने सभी को डरा कर रख दिया है।
कई बार ये कॉल्स इंटरनैशनल नंबर से भी आते है, जिससे आपको ठगा जा सकता है।
व्हाट्सएप पर आने वाले इन वीडियो कॉल्स से आपका बैंक अकाउंट पल भर में खाली हो सकता है।
अगर आपको भी ऐसे वीडियो कॉल आ रहे है, तो सबसे पहले इन नंबर्स को ब्लॉक करें।
इन अनजान नंबर्स को ब्लॉक करके उसने तुरंत रिपोर्ट स्पैम करें।
इसके साथ ही ऐसे अनजान नंबर को वेरिफाई करने के लिए Truecaller एप का इस्तेमाल भी करना सही साबित होगा।
घर पर बड़े बूढ़ों और इस बात से अनजान फैमिली मेंबर्स के फोन में DND ऐक्टिवेट करें।