वर्जिन वाटरमेलन मोजिटो: घर पर बनाएं यह शानदार मॉकटेल!
वर्जिन वाटरमेलन मोजिटो बनाने के लिए साफ कांच का गिलास लें।
कांच के गिलास में 8 से 10 पुदीने की पत्ती और 2 नींबू का रस निचोड़ लें।
इस मिश्रण में बारीक कटा हुआ तरबूज और बर्फ के टुकड़े डालें।
अब इसमें आधा चम्मच काला नमक और सोडा ग्लास में अच्छे से मिक्स कर लें।
चम्मच की मदद से बारीक कटे तरबूज और बाकि चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें।
अब आपका वर्जिन वाटरमेलन मोजिटो आसानी से तैयार है!