Tejal Limaje
ग्लैम आई मेकअप लुक
ब्यूटी उर्वशी रौतेला की तरह ग्लैम आई मेकअप लुक ट्राई करना है, तो आजमाएं ये आसान स्टेप्स!
Image: Instagram
स्टेप 1
अपनी पलकों पर अच्छे ब्रांड का प्राइमर ब्रश के सहारे लगाएं और अच्छे से फैला दे।
Image: Instagram
स्टेप 2
पलकों पर हलके रंग के आई शैडो से शुरुवात कर बाद में उसपर डार्क शेड के आईशैडो को अच्छे से अप्लाई करें।
Image: Instagram
स्टेप 3
आई शैडो का स्पार्कली शेड लेते हुए आँखों के कोनों पर हलके से लगाएं।
Image: Instagram
स्टेप 4
अपनी पलकों पर शानदार आई लाइनर से विंग्ड लाइनर लगा दे, जिससे उर्वशी की तरह आपकी ऑंखें भी खूबसूरत दिखेंगी।
Image: Instagram
स्टेप 5
अपने आई लैशेज पर ब्रांडेड मस्कारा लगाते हुए उर्वशी की तरह अपना ग्लैम आई मेकअप लुक पूरा करें।
Image: Instagram
शिमरी ड्रेसेस में कहर ढाती है उर्वशी रौतेला, हर आउटफिट है शानदार!
Image: Instagram