Urvashi Rautela की तरह करें ये खूबसूरत आई मेकअप ट्राई, आसान है स्टेप्स!

Tejal Limaje

ग्लैम आई मेकअप लुक

ब्यूटी उर्वशी रौतेला की तरह ग्लैम आई मेकअप लुक ट्राई करना है, तो आजमाएं ये आसान स्टेप्स!

Image: Instagram

स्टेप 1

अपनी पलकों पर अच्छे ब्रांड का प्राइमर ब्रश के सहारे लगाएं और अच्छे से फैला दे। 

Image: Instagram

स्टेप 2

पलकों पर हलके रंग के आई शैडो से शुरुवात कर बाद में उसपर डार्क शेड के आईशैडो को अच्छे से अप्लाई करें।

Image: Instagram

स्टेप 3

आई शैडो का स्पार्कली शेड लेते हुए आँखों के कोनों पर हलके से लगाएं। 

Image: Instagram

स्टेप 4

अपनी पलकों पर शानदार आई लाइनर से विंग्ड लाइनर लगा दे, जिससे उर्वशी की तरह आपकी ऑंखें भी खूबसूरत दिखेंगी।

Image: Instagram

स्टेप 5

अपने आई लैशेज पर ब्रांडेड मस्कारा लगाते हुए उर्वशी की तरह अपना ग्लैम आई मेकअप लुक पूरा करें।   

Image: Instagram

शिमरी ड्रेसेस में कहर ढाती है उर्वशी रौतेला, हर आउटफिट है शानदार!

Image: Instagram