PS 2 की तृषा कृष्णन का ये है डाइट प्लान, ऐसे रखती है खुद को फिट!
तृषा कृष्णन साउथ इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस में से एक हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग लाखों की संख्या में है।
40 साल की तृषा कृष्णन अपने डाइट प्लान का बखूबी ख्याल रखती हैं।
तृषा कृष्णन केवल पौष्टिक और सही डाइट लेना पसंद करती हैं ताकि उनकी फिटनेस बनी रहे।
दिन भर हाइड्रेटेड रहने के लिए तृषा कृष्णन ढेर सारा पानी पीती हैं और ग्रीन टी का भी सेवन करती हैं।
तृषा कृष्णन रोजाना विटामिन सी से भरपूर आहार लेती हैं, ताकि उनकी त्वचा में निखार बना रहे।
'पोन्नियिन सेलवन' की एक्ट्रेस तृषा ज्यादा मीठा खाने से बचती हैं।
तृषा कृष्णन रोजाना हेल्दी ज्यूसेस पीती हैं, जिससे उनकी बॉडी फिट रहती है।
तृषा कृष्णन की तरह ऐसे सेट करें परफेक्ट विंग्ड आईलाइनर! आगे पढ़ें ...