By Tejal Limaje
ऑरेंज सूट
पंजाबी एक्ट्रेस और मॉडल हिमांशी खुराना अपने स्टाइल और फैशन के लिए जानी जाती है, एक्ट्रेस एक से बढ़कर एक सलवार सूट पहनती है।
Image: Instagram
फ्लोरल प्रिंटेड अनारकली
हिमांशी ने पहना ये फ्लोरल प्रिंटेड अनारकली सूट काफी ट्रेंडी है और आपकी अलमारी में यह होना ही चाहिए।
Image: Instagram
पिंक शरारा
एक्ट्रेस ने पहने इस हलके गुलाबी और सफेद थ्रेड वर्क के घरारा शरारा पैटर्न का ड्रेस फिलहाल काफी ट्रेंडिंग स्टाइल है।
Image: Instagram
आइवरी ब्लैक अनरकाली
हिमांशी ने पहने इस आइवरी और ब्लैक अनारकली सलवार सूट को आप इग्नोर नहीं कर सकते, खुद को इस ड्रेस में इमैजिन करें।
Image: Instagram
सफेद सुनहरा सूट
हिमांशी इस सफेद और सुनहरे बॉर्डर के सलवार सूट में बेहद खूबसूरत लग रही है। आप भी ऐसे सूट को अपने अलमारी में ऐड करें।
Image: Instagram
सिंपल पर्पल सूट
इस खूबसूरत पर्पल सलवार कमीज में हिमांशी की खूबसूरती जिस तरह से उभर कर सामने आ रही है, आप पर भी ये सूट वैसे ही जचेंगा।
Image: Instagram
आपकी साड़ी को स्टाइल करने के लिए देखें हिमांशी खुराना के ये 8 ट्रेंडी ब्लाउज!
Image: Instagram