दिशा वकानी से लेकर नेहा मेहता तक इन एक्टर्स ने किया TMKOC को बाय-बाय!

तारक मेहता का उल्टा चश्मा टेलीविजन का सबसे लोकप्रिय सिटकॉम शो है।

टीवी पर 14 साल पुरे करने वाले TMKOC सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक है।

इन 14 सालों में तारक मेहता में काम करने वाले कई एक्टर्स ने शो छोड़ दिया। 

शो में जेठालाल की पत्नी दयाबेन की भूमिका निभाने वाली दिशा वकानी ने मैटरनिटी ब्रेक लेते हुए 2017 में शो छोड़ दिया।

अंजलि मेहता की भूमिका निभाने वाली नेहा मेहता ने १२ साल शो में काम करने के बाद 2020 में शो छोड़ दिया था।

शो में बावरी की भूमिका निभाने वाली मोनिका भदौरिया ने भी 2019 में शो को अलविदा कहा।

चाइल्ड एक्ट्रेस निधी भानुशाली जिसे सोनू भिड़े के नाम से शो में पहचान मिली, पढाई के लिए 2019 में शो छोड़ दिया।

भव्य गांधी जो 9 साल से टप्पू का किरदार निभा रहे थे उसने भी शो को बाय बाय कह दिया था।

भव्य के बाद टप्पू का किरदार राज अनादकट ने निभाया था, लेकिन उसने भी अचानक शो छोड़ दिया।

पिछले साल की शुरुआत में ही शैलेश लोढ़ा ने भी क्रिएटिव मतभेदों के कारण शो छोड़ दिया था।