The Kerala Story स्टार अदा शर्मा के बारे में 5 दिलचस्प बातें!
बैन की घटनाओं के बाद अदा शर्मा की The Kerala Story थिएटर में धूम मचा रही है।
वही अदा की बात करें तो उसने अपनी अदाओं से लोगों को घायल कर दिया है।
चलिए जानते है The Kerala Story स्टार अदा के बारे में कुछ ऐसी रोचक बातें, जो आपने कभी नहीं सुनी।
नहीं थी शिक्षा में दिलचस्पी अदा शर्मा को बचपन से ही एक एक्ट्रेस बनना था, अभिनय की दुनिया में कदम रखने के लिए वह स्कूल तक छोड़ने तैयार थी।
बनना चाहती थी एक्ट्रेस लेकिन पैरेंट्स की बात सुन उसने 12 कक्षा तक पढाई की, और फिर अपनी ऐक्टिंग की दुनिया में कदम रखा।
है लाजवाब ट्रेन्ड डांसर अदा 3 साल की उम्र से ही नृत्य सिख रही है, उसने मुंबई से कथक नृत्य में ग्रैजुएशन भी किया है।
जानवरों से प्यार The Kerala Story को जानवरों से बहुत लगाव है। वह एनिमल वेलफेयर ग्रुप के लिए काम भी करती है।
चेहरे की वजह से हुई थी रिजेक्ट अदा अपने फ़िल्मी करियर के शुरूआती दिनों में अपने चेहरे और मोटे आइब्रो की वजह से रिजेक्ट हुई थी।
अदा शर्मा की फिल्म The Kerala Story के बारे में...