मृणाल ठाकुर से लेकर मौनी रॉय तक: टेलीविजन की इन 5 एक्ट्रेसेस ने की है बॉलीवुड फिल्मों में शिरकत!
मौनी रॉय ने क्योंकी सास भी कभी बहु थी से टेलीविजन डेब्यू किया था, अब एक्ट्रेस गोल्ड, ब्रह्मास्त्र जैसी बिग बजट फिल्म में काम कर चुकी है।
मशहूर सीरियल कहानी घर घर की से घरों घरों में छाई साक्षी तंवर ने आमिर खान के साथ दंगल, सम्राट पृथ्वीराज और कई फिल्में की है, साथ ही OTT पर सीरीज माई में भी शानदार अभिनय किया था।
Image Courtesy: Instagram Fan Page
कुमकुम भाग्य, चंद्रकांता जैसी TV सीरियल में नजर आ चुकी मधुरिमा तुली भी बेबी, हमारी अधूरी कहानी और कई फिल्मों में काम कर चुकी है।
मेरी आशिकी तुमसे सीरियल में काम कर चुकी राधिका मदन ने भी अंग्रेजी मिडीयम, शिद्दत, मर्द को दर्द नहीं होता जैसी तमाम फिल्मों में अपना जलवा दिखाया है।
TV की फेमस सीरियल कुमकुम भाग्य में लिड एक्ट्रेस की बहन का किरदार निभाने वाली मृणाल ठाकुर अब बॉलीवुड में एक मशहूर एक्ट्रेस बन चुकी है।
मृणाल ने सुपर 30, जर्सी, सीता रामम, सेल्फी जैसी कई बिग बजट फिल्में की है, जल्द ही वो आदित्य रॉय कपूर के साथ गुमराह में...