Naagin की Surbhi Chandna की तरह गुलाबी गाल पाने के लिए ये आसान नुस्खें आएंगे काम!

Tejal Limaje

नागिन एक्ट्रेस

टेलीविजन की मशहूर अदाकारा सुरभि चंदना की त्वचा काफी खूबसूरत है।

Image: Instagram

गुलाबों से गुलाबी गाल

सुरभि चंदना की त्वचा तो बेदाग है ही, साथ ही उसके गाल भी गुलाबों से गुलाबी है।

Image: Instagram

अपनाएं ये नुस्खें

अगर आप भी सुरभि की तरह नैचुरली गुलाबी गाल पाना चाहते है, तो ये कुछ घरेलु उपाय जरूर आजमाएं। 

Image: Instagram

घरेलु मास्क

अपने गालों को सुरभि की तरह नैचुरल गुलाबी बनाने के लिए चीनी, शहद, चुकंदर, एलोवेरा जैसी चीजों से बने घरेलू मास्क इस्तेमाल करें।

Image: Instagram

डाइट

अपने खानपान में अनार, चुकंदर, ग्रेपफ्रूट, खरबूज जैसे फल और सब्जियां जरूर शामिल करें। 

Image: Instagram

पानी

पानी पिए! अपने शरीर और त्वचा को हमेशा हायड्रेट रखें, जिससे आपके गाल भी सुरभि चंदना की तरह गुलाबी हो सकते है। 

Image: Instagram

एक्सफोलिएट

त्वचा को बेदाग और खूबसूरत रखने के लिए हमेशा एक्सफोलिएट करते रहे, जिससे त्वचा पर जमी गंदगी हट जाएगी और सुरभि की तरह त्वचा गुलाबी हो जाएगी।

Image: Instagram

Surbhi Chandna की तरह चेहरे पर ग्लो लाएंगे ये घरेलु नुस्खें!

Image: Instagram