Image: Instagram
Image: Instagram
Naagin की सुरभि चंदना की खूबसूरती आजतक किसी से छुपी नहीं है।
Image: Instagram
सुरभि के चेहरे पर चमक हमेशा बने रहती है, क्यों की एक्ट्रेस अपनी त्वचा का अच्छे से ख्याल रखती है।
Image: Instagram
अगर आपको भी सुरभि की तरह चेहरे पर नैचुरली चमक लानी है, तो ये घरेलु नुस्खें जरूर आजमाएं!
Image: Instagram
हल्दी में मलाई मिला कर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 15 मिनट तक लगाएं रखें और फिर धो ले।
हल्दी
Image: Instagram
एलोवेरा जेल चेहरे पर ठंडक पहुँचाने के साथ ही दाग धब्बे कम कर चेहरे पर चमक लाता है।
एलोवेरा
Image: Instagram
रोजाना रात को सोने से पहले कच्चे दूध को लगाने से त्वचा मुलायम और चमकदार बन जाती है।
कच्चा दूध
Image: Instagram
बेसन में मुल्तानी मिट्टी, एलोवेरा जेल, दूध कच्चा और हल्दी मिलकर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने से चेहरा चमक उठता है।
बेसन
Image: Instagram
राईस पाउडर में दूध और बादाम ऑयल डालकर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने से चेहरा ग्लो करेगा।
चावल का आटा
Image: Instagram
Naagin की Surbhi Chandna के इन देसी आउटफिट्स पर आ जाएगा दिल!