Cannes में Kennedy प्रीमियर के दौरान सन्नी लियोनी ने बिखेरा हुश्न का जादू!
Cannes फिल्म फेस्टिवल में सन्नी लियोनी ने शानदार शिरकत की और हमेशा की तरह लोगों का ध्यान खींचा।
फिल्म Kennedy के प्रीमियर के लिए सन्नी के साथ ही फिल्म के लीड राहुल भट्ट और डायरेक्टर अनुराग कश्यप भी पहुंचे।
अपने फैशन सेन्स और अदाओं से सन्नी लियोनी ने फिर एक बार लोगों को अपना दीवाना बना दिया है।
डाइरेक्टर अनुराग कश्यप की फिल्म Kennedy में सन्नी लियोनी और राहुल भट लीड एक्टर्स है।
खूबसूरत वन शोल्डर थाई हाई स्लिट पिंक ब्लश गाउन पहने सन्नी ने अपनी शानदार फिगर फ्लॉन्ट की।
Kennedy के डायरेक्टर अनुराग कश्यप के साथ सन्नी ने रेड कार्पेट पर चलते हुए बेहद शानदार एंट्री की।
Cannes रेड कार्पेट पर चलने वाले सन्नी लियोनी, राहुल भट्ट और अनुराग कश्यप एक शानदार स्टाइलिश ट्रियो नजर आ रहा था।
सन्नी ने अपनी अदाओं से Cannes में सबके होश उड़ा दिए और साथ ही...