Bigg Boss की सुम्बुल तौकीर का घर है बेहद आलिशान, तस्वीरें देख उड़ जाएंगे होश!

Bigg Boss 16 की कंटेस्टेंट रहीं सुम्बुल तौकीर ने मुंबई में हाल ही में अपना नया घर खरीदा है।

19 साल की 'इमली' एक्ट्रेस ने अपने नए घर को खान मंजिल करके नाम दिया है।

इस आलिशान घर की सफर भी सुम्बुल ने ईद के दौरान हाल ही में अपने फैन्स को करवाई है।

अपने लिविंग रूम में सुम्बुल ने ब्राउन रंग के कॉम्बिनेशन का इस्तेमाल करके सारा डेकोरेशन किया है।

सुम्बुल ने अपने आलिशान लिविंग रूम में शानदार सोफे के साथ ही खूबसूरत फिश टैंक और बड़ा सा टीवी भी रखा है।

अपने एक बेडरूम में सुम्बुल ने दिवार पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें लगाई है।

सुम्बुल के घर में बड़ी सी बालकनी भी है, जहाँ उसने कई अलग अलग किसम के पौधे लगाए है।

पौधों के साथ साथ सुम्बुल ने बालकनी में एक प्यारा सा झूला भी लगाया है।

बैडरूम के एक साइड में एक्ट्रेस ने अपना खूबसूरत कोजी कॉर्नर तैयार किया है, जहाँ उसने अपने खिलौने भी रखे है।

इमली एक्ट्रेस ने अपने दोनों शानदार बेडरूम की झलक भी दिखाई है।

सुम्बुल ने अपने नए आलिशान घर में कई तरह के बदलाव भी किए है और...