By Tejal Limaje
हीरामंडी में आएगी नजर
संजय लीला भंसाली की जल्द रिलीज होने वाली सीरीज हीरामंडी में नजर आने वाली शर्मिन अपने वेवी बालों शान से स्टाइल करती है।
Image: Instagram
1. सिंपल स्ट्रेट लुक
शर्मिन की तरह आपके बाल भी अगर वेवी है तो कभी कबार आप भी अपने बालों को स्ट्रेट करते हुए ये लूक ट्राई कर सकती है।
Image: Instagram
2. हाफ टाई बन
वेवी बालों के लिए ये एक बेहतरीन और हटके हेयरस्टाइल साबित होगी, जरा शर्मिन का खूबसूरत लुक तो देखें!
Image: Instagram
3. फ्रंट लेयर पोनी टेल
आपके बाल वेवी है तो शर्मिन की तरह ये सिंपल पोनी टेल के साथ फ्रंट लेयर लुक आप जरूर ट्राई करें।
Image: Instagram
4. मेसी बन लुक
अगर आपके बाल काफी वेवी है, तो आप पर भी शर्मिन की तरह मेसी हेयर बन लुक काफी जचेगा।
Image: Instagram
5. हाफ टाई
शर्मिन ने जिस तरह से अपने आधे बालों को हाफ टाई किया है, आप भी अपने वेवी बालों पर ये हेयरस्टाइल जरूर कर सकती है।
Image: Instagram
संजय लीला भंसाली के शो 'हीरामंडी' में अभिनय करने वाली अभिनेत्री शर्मिन सहगल है कौन?
Image: Instagram