Image: Instagram

Sonnalli Seygall और Ashesh Sajnani रिसेप्शन पार्टी में दे रहे थे कपल गोल!

Image: Instagram

एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आशीष सजनानी से शादी करने के बाद शानदार वेडिंग रिसेप्शन पार्टी दी। 

Image: Instagram

'प्यार का पंचनामा' की सोनाली अपने वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में सिल्वर लहंगा पहने कहर ढा रही थी। 

Image: Instagram

सोनाली सहगल और आशीष सजनानी दोनों भी अपने वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में मेजर कपल गोल दे रहे थे। ब्लैक शेरवानी में आशीष हैंडसम दिख रहे थे। 

Image: Instagram

एक्ट्रेस ने रिसेप्शन में खूबसूरत सिल्वर हैवी एम्बेलिश्ड लहंगा चुना था। 

Image: Instagram

इस खूबसूरत डिजायनर लहंगे पर सोनाली ने यूनिक डायमंड ज्वेलरी लुक कैरी किया था। 

Image: Instagram

मांग में सिंदूर भरे सोनाली ने हाथों में गुलाबी कलीरा भी पहने थे, जो उसकी खूबसूरती में चार चाँद लगा रहे थे। 

Image: Instagram

शादी और रिसेप्शन पार्टी में भी सोनाली अपने प्यारे पेट डॉग्स के साथ दिखाई दी। 

Image: Instagram

सोनाली अपने वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में बला की खूबसूरत नजर आ रही थी। 

Image: Instagram

सोनाली और आशीष के वेडिंग रिसेप्शन में इन सेलेब्स ने की शिरकत...