सोनाक्षी सिन्हा से ले हटके और स्टाइलिश ज्वेलरी इंस्पिरेशन!

दहाड़ एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में बेहद यूनिक और काफी स्टाइलिश ज्वेलरी पहने नजर आ रही है।

स्टाइलिश ग्रे आउटफिट पर सोनाक्षी ने स्मोकी आई मेकअप के साथ सिल्वर और स्टोन की बेहद खूबसूरत रिंग्स पहनी है।

अपने डेनिम आउटफिट के साथ सोनाक्षी ने स्टोन के रिंग्स और यूनिक सिल्वर लेयर्ड नेकपीस कैरी किया है।

सोनाक्षी ने साटन हीना ग्रीन ड्रेस के साथ शानदार गोल्डन ज्वेलरी पहनी है।

इस साटन ड्रेस पर सोनाक्षी ने यूनिक गोल्डन फिंगर रिंग्स और इयररिंग्स कैरी किये है, जो उसकी स्टाइल को सूट कर रहे है।

व्हाइट क्रॉप टॉप शर्ट पर सोनाक्षी ने यूनिक गोल्डन ज्वेलरी को मैच किया है।

सोनाक्षी ने गोल्डन रिंग्स के साथ कानों में खूबसूरत स्टड और शर्ट के स्लीव्ज पर यूनिक तरह से गोल्डन ब्रेसलेट पहना है।

ऐसी है सोनाक्षी सिन्हा, विजय वर्मा की दहाड़...