सुष्मिता सेन से नीना गुप्ता तक बॉलीवुड की इन सिंगल मदर्स ने अपने बच्चों को दी बेहतरीन परवरिश!
बधाई हो एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने अकेले ही अपनी बेटी मसाबा की परवरिश की है। उन्होंने अकेले ही अपनी बेटी को मां-बाप दोनों का प्यार दिया है।
एक्ट्रेस पूजा बेदी की शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली और पति से अलग होने के बाद उन्होंने अपने दोनों बच्चों उमर और अलाया की परवरिश अकेले की।
अपने पति सैफ अली खान से तलाक के बाद अमृता सिंह ने अकेले ही अपने दो बच्चों सारा अली खान और इब्राहिम अली की बेहतरीन परवरिश की।
कपूर खानदान की बेटी व एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने अपने पहले पति संजय कपूर को तलाक देने के बाद दूसरी शादी नहीं की। वह अकेले ही अपने दोनों बच्चों की अच्छी परवरिश कर रही हैं।
Image Courtesy: Twitter
इसी लिस्ट में मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन का नाम भी आता है। सुष्मिता की अभी शादी नहीं हुई है लेकिन उन्होंने अपनी दो बेटियों रेने और अलीषा को गोद लिया है और अकेले ही उनकी परवरिश कर रही हैं।
डिंपल कपाड़िया ने अपने पति राजेश खन्ना से अलग होने के बाद अपनी दोनों बेटियों ट्विंकल और रिंकी को अकेले ही पाला। हालांकि डिंपल ने एक्टर राजेश खन्ना को तलाक नहीं दिया, लेकिन आपसी मनमुटाव के चलते अलग हो गईं थीं।
जीवन के 10 सबक मां से सीखे! पढ़ें आगे ...