Image: Instagram

करोड़ों की मालकिन है Neha Kakkar, इतना कमाती है पैसा, जानें सिंगर की Net Worth!

Image: Instagram

बॉलीवुड में कई गाने गा चुकी सिंगर नेहा कक्कड़ का नाम आज के दिन काफी मशहूर है।

Image: Instagram

नेहा कक्कड़ ने गाए सभी गाने बेहद मशहूर हुए है, जिस वजह से सिंगर की आवाज लोगों को पसंद है।

Image: Instagram

करोड़ों की मालकिन रही वही सिंगर का नेट वर्थ जान कर आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएगी।

Image: Instagram

सूत्रों के मुताबिक, नेहा कक्कड़ 104 करोड़ की मालकिन है, महीने में वह 30 से 40 लाख तक कमाती है।

Image: Instagram

फिल्मों में एक गाना गाने के लिए नेहा कक्कड़ तक़रीबन 10 से 25 लाख लेती है।

Image: Instagram

एक्ट्रेस को महंगी गाड़ियों का भी शौक है, उसके गराज में ऑडी, बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज, और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी महंगी कारें है।

Image: Instagram

नेहा कक्कड़ बड़े बड़े ब्रांड्स की ब्रांड एंबेसडर भी है, जहां से वह काफी पैसा कमाती है।

Image: Instagram

एक घंटे के लाइव परफॉर्मंस के लिए नेहा 15 लाख रुपए चार्ज करती है, मुंबई में उसका 1.5 करोड़ का आलिशान घर भी है।

Image: Instagram

Aishwarya Sharma एक महीने में कमाती हैं इतने पैसे, जानिए नेट वर्थ!