IPL के Gujarat Titans टीम के शेर शुभमन गिल को इन हसीनाओं के नाम से जाता है चिढ़ाया!
IPL में Gujarat Titans टीम के शुभमन गिल ने पहले ही मैच में अपनी शानदार बल्लेबाजी से लोगों का दिल जीत लिया।
लेकिन क्या आपको पता है Gujarat Titans के शेर शुभमन गिल का दिल किसने जीता है?
खबरे है की, सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा पर शुभमन अपना दिल हार बैठे है।
एक ही कैफे में शुभमन और सारा की तस्वीरें देख लोगों के बीच उनके डेटिंग की खबरें फैल गयी थी।
इसके साथ ही पिछले कुछ दिनों से शुभमन एक्ट्रेस सारा अली खान को डेट करने की खबरे भी सामने आ रही है।
सारा अली खान और शुभमन मुंबई के एक होटल में डिनर करते हुए भी दिखाई दिए थे।
Image Courtesy: Twitter
एयरपोर्ट पर भी दोनों को साथ में गप्पे लड़ाते हुए देखा गया था।
Image Courtesy: Twitter
गौरतलब है की, शुभमन गिल के डेटिंग के बारे में कोई भी खबर पक्की नहीं है और साथ ही सारा अली खान...