श्रुति हासन का हर मेकअप लुक है स्टाइल का तड़का, देख के रह जायेंगे दंग!
श्रुति हासन अपने बोल्ड और खूबसूरत मेकअप लुक से लोगों को काफी इंस्पायर करती हैं।
अपने सभी मेकअप लुक में श्रुति हासन गजब की अदाएं बिखेरती नजर आती रहती हैं।
फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ डिजाइनर साड़ी और डार्क मेकअप में श्रुति का लुक जबरदस्त नजर आ रहा है।
हाई थाई ब्लैक ड्रेस में श्रुति हासन का यह न्यूड मेकअप अवतार कमाल ढा रहा है।
श्रुति का यह न्यूड लिपस्टिक शेड और रोजी आय मेकअप लुक किलर लग रहा है।
डार्क चेरी रेड लिपस्टिक के साथ यह चाइनीज हेयरस्टाइल लुक श्रुति पर सूट कर रहा है।
ऑल ब्लैक लेदरी ड्रेस के साथ डार्क ब्रॉउन लिपस्टिक शेड और यूनिक मैटेलिक हेयरबेल्ट ने श्रुति के लुक में चार चांद लगा दिया हैं।