श्रेया घोषाल ने सुरीली आवाज से जीता है लोगों का दिल, उनके बारे मे जान ले यह 10 बातें!

श्रेया घोषाल ने अपनी सुरीली आवाज में बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई हिट गानें दिए हैं।

आइए जानते हैं श्रेया घोषाल के बारें में कुछ खास बातें!

श्रेया का जन्म भले ही पश्चिम बंगाल में हुआ हो लेकिन वो राजस्थान के कोटा के पास एक छोटे से शहर रावतभाटा में पली-बढ़ी हैं।

बचपन से ही गाना गाने की शौकीन श्रेया ने महज 4 साल की उम्र से अपनी मां से सिंगिंग की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी।

साल 1995 में श्रेया ने दिल्ली में ऑल इंडिया लाइट वोकल म्यूजिकल कॉम्पिटिशन जीता था।

महज 6 साल की उम्र में  श्रेया घोषाल ने अपना पहला स्टेज परफॉर्मेंस दिया था।  

श्रेया घोषाल ने 200 से ज्यादा फिल्मों में अपनी खूबसूरत आवाज दी है।

जानकर हैरानी होगी कि सिंगर के नाम पर आज भी अमेरिका के ओहियो राज्य में 26 जून को 'श्रेया घोषाल डे' के रूप में मनाया जाता है।

 2010 में अमेरिका के ओहियो शहर हुए एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में श्रेया की शानदार सिंगिंग से प्रभावित होकर, वहां के गवर्नर टेड स्ट्रिकलैंड ने श्रेया घोषाल दिवस मनाने का ऐलान किया।

 अपने सुरों से सभी को अपना दीवाना बनाने वाली श्रेया घोषाल ने 16 साल की उम्र में म्यूजिक रियलिटी शो 'Sa Re Ga Ma Pa' जीता था।

रियलिटी शो के बाद श्रेया को साल 2000 में आई संजय लीला भंसाली की फिल्म 'देवदास' में गाना गाने का ऑफर मिला।

देवदास में श्रेया घोषाल ने 5 गाने गाए थे, जिसके बाद से सिंगर अपने करियर में नई ऊंचाइयां छू रही हैं।