NMACC ओपनिंग के दौरान खूबसूरत लुक में नजर आईं श्लोका अंबानी और राधिका मर्चेंट, देखे तस्वीरें!
आज के दिन NMACC यानी नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की शुरुआत हुई है।
Image Courtesy: Twitter
इस ओपनिंग में शामिल हुई नीता अंबानी और मुकेश अंबानी की दोनों बहुओं का लुक काफी वायरल हो रहा है।
श्लोका अंबानी NMACC ग्रैंड ओपनिंग के दौरान बेज कलर की हेयरलूम विंटेज साड़ी में तैयार हुई।
इस साड़ी के साथ श्लोका अंबानी ने चेहरे पर ग्लॉसी मेकअप, बालों में जुड़ा लगाए हुए खूबसूरत हैवी ज्वैलरी कैरी की है।
श्लोका अंबानी के पति आकाश अंबानी अपनी पत्नी पर प्यार न्योछावर करते भी दिखाई दे रहे हैं।
वहीं अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट ने भी अपने लुक से सभी को चौंका दिया।
NMACC ग्रैंड ओपनिंग के दौरान राधिका मर्चेंट बॉर्डर में सिल्वर डिटेलिंग वाली ब्लैक साड़ी में तैयार हुई।
राधिका मर्चेंट ने अपने आउटफिट को खूबसूरत नेकलेस और एक मिनी हैंड बैग के साथ पेयर किया।
दीपिका पादुकोण ने NMACC लॉंच में चुरा ली लाइमलाईट..
Image Courtesy: Twitter