शिवांगी जोशी को ट्रेंडी और स्टाइलिश आउटफिट्स में देख फैन्स कर रहे तारीफ!
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की नायरा यानी के शिवांगी जोशी असल जिंदगी में बेहद स्टाइलिश है।
इस सिंपल लेकिन खूबसूरत शॉर्ट ड्रेस और खुले बालों में शिवांगी बेहद कातिलाना लग रही है।
स्काई ब्ल्यू रफल स्कर्ट, वन शोल्डर टॉप और प्लेन बन हेयरस्टाइल लुक शिवांगी पर काफी जच रहा है।
शॉर्ट फूल हैंड रेड ड्रेस में शिवांगी बेहद बोल्ड और हॉट लग रही है।
फेदरी आइस ब्ल्यू ड्रेस में शिवांगी चुलबुली और प्यारी दिख रही है।
ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्रिप्स वाले इस थ्री पीस सूट में शिवांगी बेहद स्टनिंग नजर आ रही है।