Tejal Limaje
शिफॉन
शिवांगी ने पहनी हल्के नीले रंग की फ्लोरल शिफॉन साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज किसी भी त्यौहार में जच सकती है।
Image: Instagram
व्हाइट नेट
शिवांगी ने पहनी ये प्युअर व्हाइट नेट प्लेन साड़ी और स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज त्योहारों के लिए बढ़िया कॉम्बिनेशन है।
Image: Instagram
आइवरी गोल्डन
शिवांगी के पहनी ये डिजायनर आइवरी गोल्डन साड़ी की तरह आप भी त्यौहार के समय सिंपल लुक पाने के लिए ऐसी साड़ी चुन सकती है।
Image: Instagram
प्रिंटेड मल्टीकलर
इस खूबसूरत प्रिंटेड मल्टीकलर साड़ी में शिवांगी की तरह आप भी खूबसूरत लुक पा सकती है।
Image: Instagram
ब्ल्यू सिल्क
शिवांगी ने गोल्डन स्लीवलेस ब्लाउज पर पहनी ये रॉयल ब्ल्यू सिल्क साड़ी त्योहारों के वक्त काफी खिलकर दिखेगी।
Image: Instagram
मैरून साटन
मैरून रंग की साटन साड़ी पर शिवांगी ने फूल स्लीव ब्लाऊज पहना है, ठीक उसी तरह आप भी ये स्टाइल जरूर आजमा सकती है।
Image: Instagram
ऐसे पाए Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की Shivangi Joshi जैसे खूबसूरत बाल!
Image: Instagram