शेफाली शाह की मिनिमल ज्वेलरी भी होती है बेहद खूबसूरत, देखे तस्वीरें! 

शेफाली शाह ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल तो जीत ही लिया है और साथ ही वह अपने स्टाइल को भी काफी मेंटेन रखती है।

शेफाली अपने ज्वेलरी के मामले में काफी चूजी है और उसे बेहद यूनिक और मिनिमल गहने पहनना पसंद है।

ऑर्गेंजा व्हाइट पिंक साड़ी पर शेफाली ने मोतियों की लंबी माला पहनी है जो एक बेहद शानदार कॉम्बिनेशन है।

व्हाइट शर्ट और ब्ल्यू जीन्स पर शेफाली ने सिंपल लेकिन यूनिक गोल्ड चेन और पेंडन्ट के साथ नीले मोतियों की पतली सी माला कैरी की है।

शाइनी पिस्ता ग्रीन सूट पर शेफाली ने बेहद खूबसूरत एंटीक सिल्वर इयररिंग्ज पहने है।

शेफाली ब्लैक एंड व्हाइट जेब्रा प्रिंट साड़ी पर पहने इन एंटीक सिल्वर इयररिंग्ज में बेहद स्टाइलिश लग रही है। हाल ही में एक्ट्रेस ने...