बेहद खास है  शार्क टैंक इंडिया के अनुपम मित्तल की यह लव स्टोरी!

अनुपम मित्तल मशहूर रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया के सबसे पसंदीदा जजेस में से एक है।

अनुपम Shaadi.com के CEO के साथ ही एक एंटरप्रेन्योर, ऐंजल इन्वेस्टर और व्यवसायी हैं।

2013 में मशहूर मॉडल अंचल कुमार से अनुपम ने जयपुर में शादी कर ली।

एक इवेंट के दौरान कॉमन दोस्त के माध्यम से अनुपम और अंचल की मुलाकात हुई।

उसके बाद कॉफी और डिनर डेट्स बढ़ते गए, दोनों में अच्छी दोस्ती हो गयी और दोनों एकदूसरे को पसंद करने लगे।

अंचल को जयपुर शहर से प्यार था इसीलिए दोनों ने जयपुर में ही शादी करने का फैसला ले लिया।

अब इन दोनों की एक प्यारी बेटी भी है जिसका नाम एलिसा मित्तल है।