श्रद्धा कपूर और उसकी फैमिली है एकदूसरे के बेहद करीब, शेयर करते है फन मोमेंट्स!
श्रद्धा कपूर के साथ उसकी लाजवाब फैमिली फिल्मों से जुडी हुई है।
'शूटआउट एट वडाला' में दिखाई दिए भाई सिद्धांत कपूर के साथ श्रद्धा अपना काफी समय बिताती है, दोनों एकदूसरे के बेहद करीब है।
श्रद्धा की माँ शिवांगी कोल्हापुरे भी फिल्मों में काम कर चुकी है।
दोनों माँ-बेटी एकदूसरे से काफी क्लोज है, आप उन दोनों को बेस्ट फ्रेंड्स भी कह सकते है।
श्रद्धा अपने पिता शक्ति कपूर की लाड़ली बेटी है, उनके ज़माने में उन्होंने नंदू, रंगीला, क्राइम मास्टर गोगो जैसे कई शानदार किरदार निभाए है।
अपनी एक्सटेंडेड फैमिली के साथ भी श्रद्धा बेहद प्यारा बॉन्ड शेयर करती है, वह कई बार फैमिली गेट टुगेदर की तस्वीरें शेयर करती है।
माँ शिवांगी कपूर अपनी बेटी से बेहद प्यार करती है, श्रद्धा भी अपनी माँ के साथ प्यारी तस्वीरें शेयर करती है।
पिता शक्ति, माँ शिवांगी और भाई सिद्धांत के साथ श्रद्धा ने शेयर की यह बचपन की तस्वीर बेहद क्यूट है।
श्रद्धा, मंगेशकर फैमिली से भी रिश्ता रखती है। वह लता, मीना, उषा, हृदयनाथ मंगेशकर और आशा भोसले के भांजी की बेटी लगती है।