Tejal Limaje
दही का फेस पैक
घर में बने ताजे दही से आप सारा तेंदुलकर की तरह निखरी कोमल त्वचा पा सकते है।
Image: Instagram
स्टेप 1
एक कटोरे में घर में बना या बाजार से लाया कोई भी ताजा जमा हुआ 2 चम्मच दही ले।
Image: Instagram
स्टेप 2
दही में 1 छोटा चम्मच शहद डालें और इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स करें।
Image: Instagram
स्टेप 3
अपनी उँगलियों के सहारे इस मिश्रण को अपने चेहरे पर अच्छे से लगाएं और फैलाएं।
Image: Instagram
स्टेप 4
दही और शहद से बने इस फेस पैक को अपनी त्वचा पर 10 से 15 मिनट तक ऐसे ही रहने दे।
Image: Instagram
स्टेप 5
10-15 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा साफ धो ले, सारा की तरह निखार अपने आप दिखाई देगा।
Image: Instagram
स्टेप 6
इस दही के फेस पैक को हफ्ते में 3 से 4 बार लगाए, जिससे चेहरे के दाग धब्बे कम होकर सारा तेंदुलकर की तरह त्वचा में निखार आ जाएगा।
Image: Instagram
Korean Skincare से ऐसे पाएं सारा तेंदुलकर की तरह गुलाबी गाल..
Image: Instagram