वेस्टर्न ही नहीं, सारा अली खान इन सिंपल सूट लुक में भी ढाती है कहर, देखें तस्वीरें!
बेबाक और ग्लैमरस एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी सादगी भरे अंदाज से अपने फैन्स का दिल जीतती रहती हैं।
सारा अपने सिंपल फैशन के लिए अक्सर सुर्खियों में छाई रहती है।
हरे रंग के इस खूबसूरत सिंपल सूट में सारा बेहद खूबसूरत और नाजुक लग रही है।
इस लैवेंडर अनारकली सूट में सारा नो मेकअप लुक में भी गजब की लग रही है।
डार्क पिंक कलर के इस सलवार सूट में सारा अली खान काफी प्यारी लग रही है।
पहाड़ों के बीच सनसेट देखती सारा पिंक और स्काई ब्लू कलर का सिंपल सूट पहने एकदम प्यारी लग रही है।
तिरंगा कलर के इस चिकनकारी कुरता सूट में सारा अपनी सादगी झलका रही है।
व्हाइट कलर के इस चिकन कढ़ाई सूट में सारा का यह अंदाज भी लाजवाब है।