सपना चौधरी Cannes के रेड कार्पेट पर किया डेब्यू, इस मेकअप लुक से गिराई बिजलियां!
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने इस साल Cannes फिल्म फेस्टिवल में अपने बेहद ग्लैमरस अंदाज में डेब्यू किया।
इस दौरान सपना ने हैवी एम्ब्रॉयडरी वाला 30 किलो का पीच कलर का गाउन पहना, जो उन पर खूब जच रहा है।
इस प्यारी सी ड्रेस के साथ सपना ने अपने चेहरे पर एलिगेंट मेकअप लुक चुना, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
सपना ने बालों में हैवी बन बनाया और होठों पर ग्लॉसी डार्क शेड की लिपस्टिक लगाए नजर आई।
अपनी खूबसूरत आंखों पर सपना ने सॉफ्ट कोहल आई मेकअप किया, जो उन पर बहुत अच्छा लग रहा है।
Image Courtesy: Twitter
सपना चौधरी की कातिलाना अदाएं और खूबसूरती देख हर कोई दंग रह गया।
Image Courtesy: Fan Page Instagram
अपने दमदार डांस मूव्स के लिए सपना चौधरी काफी पॉपुलर हैं, वहीं अब उनका ये अवतार हर किसी को बेहद पसंद आ रहा है।
Cannes फिल्म फेस्टिवल में सपना चौधरी ने की जबरस्दत एंट्री! पढ़े आगे ...