बहन की हल्दी में रुबीना दिलैक और पति अभिनव शुक्ला का दिखा क्लासी अवतार!
रुबीना दिलैक अपनी छोटी बहन ज्योतिका की हल्दी में शामिल होने के लिए शिमला पहुंचीं।
रुबीना दिलैक ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं।
बहन की हल्दी में मस्टर्ड कलर की सिल्क सलवार कमीज पहने रुबीना बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
रुबीना ने इस शानदार सलवार कमीज को एक प्यारे साइड दुपट्टे के साथ स्टाइल किया है।
रुबीना सेमी कर्ल हेयरस्टाइल, क्लासी इयररिंग्स और गॉगल पहनकर स्वैगर दिख रही थी।
रुबीना दिलैक अपने ओवरऑल लुक में गजब ढ़ा रही हैं।
रुबीना अपने बहन की हल्दी में पति अभिनव शुक्ला के साथ मजे करते दिखाई दे रही थी।
अभिनव शुक्ला भी अपनी साली की हल्दी में यूनिक स्टाइलिश मस्टर्ड आउटफिट में लाजवाब दिख रहे थे।
अभिनव शुक्ला अपने इस लुक में बेहद स्टाइलिश लग रहे हैं।
रुबीना और अनुभव बेहद स्टाइलिश तो दिख ही रहे थे और कपल गोल भी दे रहे थे।