रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला का यह रॉयल लुक देख फैन्स की थम गयी साँसे!
गोल्डन कांजीवरम साड़ी पहने रुबीना दिलैक का यह रॉयल लुक लोगों को पसंद आ रहा है।
Kudrat Couture का क्लासी थ्री पीस सूट पहने रुबीना के पति अभिनव शुक्ला भी छा गए है।
डिजाइनर यक्षी दीप्ति रेड्डी के 'रूपिणी कलेक्शन' की यह गोल्डन साड़ी रुबीना पर जच रही है।
अभिनव भी पत्नी रुबीना को फैशन के मामले में टक्कर देते हुए इस क्लासी लुक में हैंडसम दिख रहे है।
इस क्लासी कांजीवरम साड़ी पर रुबीना ने पर्ल और गोल्ड की बेहद खूबसूरत हैवी ज्वेलरी कैरी की है, और बालों का बन बांधे हुए उसपर लाल गुलाब लगाए है।
गोल्डन साड़ी और क्लासी थ्री पीस सूट पहने रुबीना और अभिनव एक रॉयल कपल दिख रहे है।