Asia Cup 2023 में बल्लेबाजी से दिल जीतने वाली Richa Ghosh का परिवार है काफी प्यारा!

Tejal Limaje

धमाकेदार बल्लेबाजी

महिला क्रिकेट के क्वार्टर फाइनल में ऋचा घोष ने अपने धमाकेदार बल्लेबाजी से लोगों का दिल जीता।

Image: Instagram

परिवार है काफी प्यारा

पश्चिम बंगाल के एक बंगाली घोष परिवार में जन्मी ऋचा अपने परिवार के सभी सदस्यों से काफी करीब है।

Image: Instagram

पिता थे अंपायर

ऋचा के पिता मनबेंद्र घोष भी क्लब के लिए क्रिकेट खेला करते थे, साथ ही वह बंगाल में पार्ट टाइम क्रिकेट अंपायर भी रह चुके है।

Image: Instagram

मां है होममेकर

ऋचा की मां एक होममेकर है और उन्होंने अपनी बेटी को क्रिकेट खेलने के लिए काफी प्रोत्साहन दिया था। 

Image: Instagram

बहन है स्टूडेंट

ऋचा की बहन शोमाश्री घोष अबतक मीडिया सायंस में अपनी पढाई पूरी कर रही है। 

Image: Instagram

प्यारा परिवार

ऋचा अपने परिवार के काफी करीब है, जब मैचेस ना हो तब वह हमेशा उनके साथ वक़्त बिताती नजर आती है।

Image: Instagram

क्रिकेटर स्मृति मंदाना को लोगों का 'लेडी विराट' कहना नहीं है पसंद, जाने क्यों...  

Image: Instagram