Salman Khan से लेकर Shah Rukh Khan तक; Reema Lagoo ने निभाया है इन बड़े स्टार्स की मां का रोल!

Image Source: Instagram

21 जून 1958 को जन्मी रीमा लागू ने अपने करियर में कई फिल्मों में मां का किरदार निभाया है।

Image Source: Twitter

रोमांटिक ड्रामा फिल्म मैंने प्यार किया में रीमा ने सलमान खान की मां का रोल प्ले किया था। ये फिल्म साल 1989 में रिलीज हुई थी।

मैंने प्यार किया

Image Source: Twitter

रीमा लागू ने 1999 में रिलीज हुई फिल्म वास्तव: द रियलिटी में संजय दत्त की मां की भूमिका निभाई थी।

वास्तव: द रियलिटी

Image Source: Twitter

सूरज बड़जात्या की फिल्म हम आपके हैं कौन में माधुरी दीक्षित और रेणुका शहाणे की मां की भूमिका रीमा लागू ने निभाई थी।

हम आपके हैं कौन

Image Source: Twitter

2003 में रिलीज हुई निर्देशक निखिल आडवाणी की फिल्म कल हो ना हो में रीमा लागू ने शाहरुख खान की मां की भूमिका निभाई।

कल हो ना हो

Image Source: Twitter

डेविड धवन की सुपरहिट फिल्म जुड़वा में रीमा लागू ने सलमान खान की मां का रोल प्ले किया था। ये फिल्म साल 1997 में रिलीज हुई थी।

जुड़वा

Image Source: Twitter

सूरज बड़जात्या की 1999 में आई फिल्म हम साथ साथ हैं में रीमा ने सैफ अली खान, सलमान खान और मोहनीश बहल की मां का रोल प्ले किया था।  

हम साथ साथ हैं

Image Source: Twitter

रीमा लागू ने 90 के दशक में महेश भट्ट की मशहूर फिल्म आशिकी में एक्टर राहुल रॉय की मां की भूमिका निभाई थी।

आशिकी

Image Source: Twitter

बॉलीवुड की इन 8 फिल्मों का हो रहा हैं बेसब्री से इंतजार! पढ़ें आगे ...

Image Source: Twitter