'तेरे इश्क में घायल' की रीम शेख ट्रेडिशनल लुक में दिखती है कातिल, देखें तस्वीरें!

रीम शेख टेलीविजन इंडस्ट्री की एक जानी-मानी एक्ट्रेस है।

'फना', 'तेरे इश्क में घायल' जैसी सीरियल से मशहूर हुई रीम ने अपने अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया है। 

रीम काफी फैशनेबल भी है, साथ ही वह ट्रेडिशनल आउटफिट में भी गजब की लगती है।

रीम को लखनवी कुर्ती पहनना बेहद पसंद है, जिसमे वह काफी खूबसूरत दिखाई देती है।

हल्के नीले रंग के इस लहंगे में रीम सिंपल लेकिन क्यूट दिखाई दे रही है, साथ ही उसने नेट की ओढ़नी भी कैरी की है। 

इस प्लेन गुलाबी साड़ी और मैचिंग फूल स्लीव ब्लाउज में रीम किसी गुलाब के फूल जैसी नाजुक दिख रही है। 

पेस्टल क्रीम लहंगा रीम पर काफी जच रहा है, इसमें वह बहुत सुंदर दिख रही है।

'तेरे इश्क में घायल' एक्ट्रेस रीम ने अपनी इस सीरियल से काफी लोकप्रियता हासिल की है और...