ऐसे करें रवीना टंडन की तरह ग्लॉसी मेकअप, अपनाएं ये आसान स्टेप्स!
लोगों के दिलों की धड़कने बढ़ाने वाली रवीना टंडन का ग्लॉसी मेकअप लुक कई लड़किया फॉलो करती है।
रवीना टंडन हमेशा से ग्लॉसी मेकअप लुक कैरी करती है, इसके लिए मॉइस्चराइजर, सीरम और प्राइमर का सही कॉम्बिनेशन आपको चुनना होगा!
मैटेलिक आईशैडो के साथ रवीना आँखों पर काजल और लाइनर की मोटी परत लगाती है।
अपने खूबसूरत आउटफिट्स के साथ रवीना लिपस्टिक शेड भी बेहद ध्यान से चुनती है, रवीना पहले मैटेलिक लिपस्टिक भी इस्तेमाल करती थी।
रवीना जैसे आप भी उसके खूबसूरत आइकॉनिक वेवी हेयरस्टाइल के साथ ग्लॉसी मेकअप लुक ट्राई कर सकती है।
आइकॉनिक विंग्ड आईलाइनर से रवीना अपना मेकअप लुक कम्प्लीट करती है, ठीक उसी तरह आप भी यह तरीका आजमाए।