ना साड़ी ना सूट, Raveena Tandon की तरह Diwali पर पहने हटके आउटफिट!

By Tejal Limaje

मस्त मस्त गर्ल

बॉलीवुड की मस्त मस्त गर्ल रवीना टंडन हमेशा अपने स्टाइल से फैन्स को घायल कर देती है। 

Image: Instagram

दिवाली आउटफिट

रवीना ने हाल ही में एक खबसूरत आउटफिट पहने तस्वीरें शेयर की है, जिसमे वह कमाल की लग रही है। 

Image: Instagram

डिजायनर कलेक्शन

फैशन डिजायनर सुरीली गोयल के कलेक्शन से रवीना ने ये आइस ब्ल्यू आउटफिट चुना है, जो त्योहारों वाली वाइब्स दे रहा है।

Image: Instagram

आइस आइस ब्ल्यू

आइस ब्ल्यू रंग के लेयर्ड प्लाजो पैंट और मिरर वर्क के क्रॉप टॉप पर मैचिंग जैकेट रवीना पर खुलकर दिखाई दे रहा है। 

Image: Instagram

स्मोकी आय मेकअप

इस खूबसूरत आउटफिट पर रवीना ने स्मोकी आय मेकअप किया है, जो की किसी फेस्टिवल सीजन में आप भी कर सकती है। 

Image: Instagram

त्योहारों के लिए है परफेक्ट

अगर आप दिवाली में साड़ी या सूट नहीं पहनना चाहती तो, रवीना के इस खूबसूरत आउटफिट से आप जरूर प्रेरणा लेकर कुछ हटके ट्राई कर सकती है। 

Image: Instagram

Image: Instagram

बेटी Rasha Thadani के साथ Raveena Tandon ने कुछ यूँ मनाया बर्थडे, काटें इतने केक!