By Tejal Limaje
Code M एक्टर
OTT सीरीज कोड एम में नजर आए तनुज विरवानी ने सगाई कर ली है।
Image: Instagram
हुई सगाई
तनुज विरवानी ने अपनी गर्लफ्रेंड तान्या जैकब से सगाई कर ली है, जिसकी तस्वीरें एक्टर ने कुछ समय पहले ही शेयर की है।
Image: Instagram
रिश्ता हुआ पक्का
रिपोर्ट्स के मुताबिक तान्या और तनुज काफी समय से एकदूसरे को जानते है और अब उन्होंने सगाई कर अपना रिश्ता पक्का कर दिया है।
Image: Instagram
है इस एक्ट्रेस का बेटा
तनुज विरवानी बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री के बेटे है और उन्ही की तरह फिल्मों और सीरीज में काम करते है।
Image: Instagram
आर्टिस्ट है मंगेतर
तनुज की मंगेतर तान्या जैकब एक आर्टिस्ट है और बेहद खूबसूरत पेंटिंग्स बनाती है।
Image: Instagram
है डांसर भी
आर्टिस्ट होने के आलावा तान्या एक प्रोफेशनल डांसर भी है, उसका इंस्टाग्राम पर डांसिंग पेज है।
Image: Instagram
अफवाएं
तनुज पिछले कई सालों से जेनिफर विंगेट को डेट करने की अफवाएं फ़ैल रही थी। दोनों ने एक साथ Code M में काम किया है।
Image: Instagram
तान्या के हुए तनुज
डेटिंग अफवाओं के बावजूद तनुज अब अपनी गर्लफ्रेंड तान्या जेकब से सगाई कर चुके है, जल्द ही इनके शादी की शहनाइयां बजेंगी।
Image: Instagram
Amala Paul बनी बॉयफ्रेंड Jagat Desai की दुल्हनियां, कोच्चि में रचाई शादी!
Image: Instagram