By Tejal Limaje
शरारा सूट
रकुल ने पहना ये पैरट ग्रीन कलर का सहारा सलवार सूट त्योहारों में पहनने के लिए बिलकुल सही पर्याय है।
Image: Instagram
जॉर्जेट अनारकली
अनारकली सलवार सूट का फैशन कभी कम नहीं होगा, वही रकुल ने पहना ये जॉर्जेट अनारकली फेस्टिव वाइब दे रहा है।
Image: Instagram
घरारा शरारा
आजकल घरारा शरारा सलवार सूट काफी ट्रेंड कर रहा है, वही रकुल प्रीत ने पहना ये येलो सूट त्योहारों के लिए ही बना है।
Image: Instagram
कॉटन सूट
रकुल प्रीत ने पहना ये प्रिंटेड कॉटन सलवार पजामा सूट काफी खूबसूरत और कैजुअल लुक देता है।
Image: Instagram
येलो अनारकली
एक्ट्रेस ने पहना ये डिजायनर येलो अनारकली सूट त्योहारों के लिए एक बेहतरीन पर्याय है, जिसे आप जरूर ट्राई कर सकते है।
Image: Instagram
मस्टर्ड शरारा
रकुल प्रीत को मानो शरारा सूत का काफी क्रेज है, एक्ट्रेस ने पहना ये डिजायनर शरारा सूट त्योहारों में पहनने लायक है।
Image: Instagram
Rakul Preet Singh के ये 6 फेस्टिव हेयरस्टाइल्स आपको जरूर करने चाहिए ट्राई!
Image: Instagram